Raju Srivastava has always made people laugh and always kept a smile on his face too. As soon as the name of Raju Srivastava is heard, his face full of laughter comes to the fore. Sometimes we know comedian Raju Srivastava, who sometimes became Gajodhar Bhaiya and sometimes Raju comedy, but today we introduce you to his family. After all, who are the people in Raju's family, let us tell.
राजू श्रीवास्तव ने हमेशा ही लोगों को हंसी दी है और खुद के चेहरे पर भी हमेशा स्माइल रखी. जैसे ही राजू श्रीवास्तव का नाम सुनाई देता है तो उनका हंसी से भरा चेहरा सामने आ जाता है. कभी गजोधर भैया बनकर तो कभी राजू कॉमेडी करने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हम जानते हैं लेकिन आज हम आपको उनके परिवार से मिलाते हैं. आखिर कौन-कौन हैं राजू की फैमिली में चलिए बताते हैं.
#Rajisrivastava #Familymemberlist